- नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को फरवरी-जून 2020 के दौरान समग्र डेल्टा रैंकिंग में 112 आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष स्थान पर रखा है। स्वास्थ्य और पोषण के साथ शिक्षा के साथ अन्य 6 विकासात्मक क्षेत्रों में रखती के आधार पर यह रैंकिंग की गई है।
- स्विट्जरलैंड में आयोजित 53 वे Biel International Chess Festival मैं पोलैंड के Radoslaw Wojtaszek नंबर एक पर रहे वहीं भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरि कृष्णा दूसरे नंबर पर रहे।
- यूजर्स को किसी भी यूपीआई पेमेंट एप से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने “mpay.me” नाम की एक नई यूपीआई लिंक सेवा शुरू की।
- डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ने कोविड-19 से निपटने के लिए “आश्रय” नाम का एक मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम विकसित किया है।

- अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा 81 फ़ीसदी बढ़कर 4189.34 करोड रुपए पर पहुंच गया है।
- हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिंदी करंट अफेयर्स 31 जुलाई
- इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने एन शिवरामन को 3 साल के लिए अपने नए प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
- पद्मश्री से सम्मानित लोक संगीतकार सोनम शेरिंग लेपचा का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- भोपाल की निशातपुरा रेलवे कोच फैक्ट्री ने फाइलों को कोरोनावायरस से मुक्त करने के लिए अल्ट्रावायलेट किरणों पर आधारित एक सैनिटाइजर बॉक्स बनाया है।
- केंद्र सरकार ने जारी किए एक आंकड़े में बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को पिछले साल के मुकाबले इस साल 114 फ़ीसदी तक ज्यादा काम मिला है।
यह भी पढ़ें- हिंदी करंट अफेयर्स 30 जुलाई
- भारतीय घरेलू क्रिकेट ऑलराउंडर रजत भाटिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- हाल ही में जारी की गई लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार 2064 में दुनिया की आबादी सबसे पीक पर होगी जो कि 973 करोड होगी। सन 2100 तक भारत की जनसंख्या घटकर 109 करोड रह जाएगी जबकि चीन की जनसंख्या सन 2100 तक अभी की जनसंख्या के मुकाबले आधी हो जाएगी।

- अमेजॉन द्वारा जारी किए एक आंकड़े के अनुसार जून में खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी को अमेरिका में अब तक रिकॉर्ड 40 फ़ीसदी प्रॉफिट हुआ और कंपनी का प्रॉफिट 88.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- हिंदी करंट अफेयर्स 29 जुलाई