Daily most important news in Hindi and current affairs for all exams .
JORDAN HENDERSON WON FOOTBALLER OF THE YEAR :

1. जॉर्डन हेंडरसन को इंग्लैंड का फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब मिला। वह लिवरपूल के प्रीमियर लीग खिताब विजेता और कप्तान भी हैं उन्होंने अब तक 30 लिवरपूल के मैच खेले हैं और 4 गोल किए हैं
2. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब बी.एफ.सी (B.F.C) : देश का पहला डीजीसीए DGCA- स्वीकृत ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल बन गया है।

3. विश्व संस्कृत दिवस 3 अगस्त 2020 को मनाया जाता है यह हिंदू कैलेंडर में श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
4. 11 महिला उद्यमियों को अवार्ड दिया गया है यह उन्हें महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण , डब्ल्यू.ई.ई कोहोर्ट WEE COHORT द्वारा सम्मानित किया गया है
5. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 1 अगस्त 2020 को विद्यार्थी मंथन 2020 21 की शुरुआत की है यह 6 वीं से 11वीं कक्षा के छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस नीति द्वारा भारत में विश्व स्तरीय ज्ञान केंद्र बनाना है।
यह भी पढ़ें : नागासाकी डे 9 अगस्त के बारे में
यह भी पढ़ें : हिरोशिमा डे 6 अगस्त के बारे में
6. एयर मार्शल बी.आर.चौधरी ने भारतीय वायु सेना का पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में 1 अगस्त 2020 को पदभार संभाला।
यू.ए.ई UAE परमाणु ऊर्जा संयंत्र (U.A.E FIRST NUCLEAR POWER PLANT) :

7. यू.ए.ई UAE परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश बन गया है आबू-धाबी में बराक परमाणु संयंत्र की पहली इकाई 31 जुलाई 2020 को चालू हो गई है और ऐसे करने वाला वह पहला विश्व का देश है यू.ए.ई दुनिया के सबसे बड़े जीवाश्म ईंधन उत्पादकों में से एक है। यह संयंत्र दक्षिण कोरिया प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित है और यह संयंत्र 5 पॉइंट 6 गीगा वाट बिजली उत्पादन करने में सक्षम है यह प्लांट यूएई को तेल और गैस पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा।
8. बांग्लादेश खाद्य भंडारण प्रणाली का निर्माण करने जा रहा है बांग्लादेश इसके अलावा पांच और आधुनिक खाद्य भंडारण प्रणालियों का निर्माण करेगा।
9. आई.पी.एल 2020 , 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
10. नासा के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस सफलतापूर्वक आ गए हैं उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर 2 महीने रहकर एक ऐतिहासिक मिशन को अंजाम दिया है यह अंतरिक्ष यात्री डॉग हर्ले और बॉब वेनकेन हैं
11. विजय कुमार द्वारा लिखित “सियासत में सदस्यता” का विमोचन नीतीश कुमार द्वारा किया गया यह पुस्तक बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित की गई है विजय कुमार चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष हैं और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान है ।
India PULLS OUT , FROM women’s world team squash championship :-
BY – GOOGLE.COM
12. भारत में महिलाओं की विश्व टीम स्क्वैश चैंपियनशिप से हटने का फैसला ले लिया है भारत ने मलेशिया के कुआलालंपुर मैं होने वाले 15 से 20 दिसंबर के बीच प्रतियोगिता विश्व चैंपियनशिप में हटने का फैसला ले लिया है इस भारतीय टीम ने खिलाड़ियों की तैयारी और समय के अभाव के चलते यह फैसला लिया है यह फैसला स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एस.आर.एफ.आई (SRFI) द्वारा किया गया है।

13. पूर्व गुयाना आवास मंत्री मोहम्मद इरफान अली को गुयाना के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है वह पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (PPP) के नेता हैं उन्होंने डेविड आर्थर ग्रेंजर की जगह ली है ।
WORLD BREASTFEEDING WEEK 2020 :-

14. वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2020 हर वर्ष 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है यह सप्ताह मनाए जाने का उद्देश्य माताओं और शिशुओं के स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष 2020 में इसका विषय सपोर्ट ब्रेस्टफीडिंग फॉर हेल्थीयर प्लेनेट है।
15. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘इजी डूइंग बिजनेस फॉर आत्मनिर्भर‘ भारत पर राष्ट्रीय डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
16. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है वहां राज्य सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री भी थी।
17. लुईस हैमिल्टन ने सिल्वरस्टोन सर्किट, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित फार्मूला वन ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स BRITISH GRAND PRIX 2020 जीत ली है।
18. आर.बी.आई RBI के डिप्टी गवर्नर विराल वी .आचार्य द्वारा क्वेस्ट फॉर रीस्टोरिंग फाइनेंशियल स्टेबिलिटी इन इंडिया ‘QUEST FOR RESTORING FINANCIAL STABILITY IN INDIA’ शीर्षक पुस्तक लिखी है और यह पुस्तक sage पब्लिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की गई है ।
डॉक्टर एस जयशंकर मौजूदा विदेश मंत्री ने इंडिया वे स्ट्रेटजी फॉर एन अनसर्टेन वर्ड पुस्तक का लेखन किया इसका प्रकाशन हार्परकोलिंस इंडिया प्रकाशन द्वारा किया गया है।