
- Special श्रमिक ट्रेनों के बाद अब भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 22 मई से 200 ट्रेन चलाने का फैसला लिया है और साथ ही स्टेशनों पर सभी तरह के स्टॉल खोलने की अनुमति भी दे दी है।
- रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर कैटरिंग यूनिट, Book स्टाल, Food स्टाल समेत सभी स्टॉल तत्काल प्रभाव से खोलने का फैसला किया है हालांकि Food स्टॉल पर बैठकर यात्रियों को खाना नहीं खिलाया जा सकेगा, यात्री केवल Food स्टॉल से खाना ले जा सकते हैं।
- इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी।
- पैसेंजर्स को स्टेशन छोड़ने या स्टेशन से घर छोड़ने वाले वाहन सिर्फ ई टिकट देखकर ही पैसेंजर को वाहन में बैठा सकेंगे।
- यात्रा करने वाले यात्री को स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
- यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और साथ ही में उसे स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा। पहला चार्ट 4 घंटे पहले तथा दूसरा चार्ट यात्रा से 2 घंटे पहले निकलेगा।
- Destination पर पहुंचने के बाद यात्रा करने वाले व्यक्ति को Destination state/UT के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा।
read also … amphan cyclone